बाढ़ में डूब गई फसल, नहीं मिला मुआवजा, जानिए दरभंगा के किसानों का दर्द - दरभंगा में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः वर्ष 2020 की बाढ़ ने पूरे बिहार में सबसे ज्यादा दरभंगा जिले में तबाही मचाई थी. जिले के 18 में से 15 प्रखंड बाढ़ प्रभावित हुए थे. इन प्रखंडों के 90 फीसदी रकबे की खरीफ की फसल डूब गई. किसानों को एक रुपया भी उसका मुआवजा अब तक नहीं मिला. अधिकांश खेतों में अब तक पानी है, जिसकी वजह से किसान रबी की खेती भी नहीं कर पाएंगे. कोरोना और बाढ़ की मार से त्रस्त किसानों को कोई जन प्रतिनिधि पूछने नहीं आया लेकिन अब विधानसभा चुनाव में नेताजी उनसे वोट मांगने जरूर आ रहे हैं. ईटीवी भारत अपने लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम 'बोल बिहार बोल' के माध्यम से लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठा रही है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की खुटवारा पंचायत के डीह बेरई गांव के किसानों से बात की. किसानों में अपने जन प्रतिनिधियों के प्रति जबर्दस्त आक्रोश दिखा. किसानों ने कहा कि बाढ़ ने उनकी पूरी फसल डुबो दी है. बड़ा आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है उनके पास खाने-पीने तक को नहीं है. उन्हें अब तक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. दूसरी बात किसान हर बार की तरह कर्ज लेकर अगर रबी की फसल बोने की इच्छा भी रखते हैं तो उनके हाथ निराशा लगती है क्योंकि खेतों में अब भी पानी लगा है. ऐसे में उनका भविष्य चौपट है.