पटना: नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया जागरुकता अभियान - बिहार में कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी के बिहटा प्रखण्ड के नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए. वहीं, उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन हड़ताल के साथ-साथ अब देश में फैल रही महामारी बीमारी कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक प्रखंड के तमाम पंचायत के गांव में बचाव के उपाय के साथ जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. प्रखंड के उप प्रमुख कुणाल यादव ने बताया कि हड़ताली नियोजित शिक्षक जो पिछले 1 माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं ,लेकिन हड़ताल के साथ-साथ ये लोग कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने के लिए और उसके बचाव के लिए अभियान चला रहे है, जो काफी अच्छा है.