LIVE VIDEO: जाम हटाने गई थी पुलिस, लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा - clash with police
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12999961-745-12999961-1631035467501.jpg)
खगड़ियाः जिले की गनगौर थाना पुलिस (Gangaur Police) को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने ना सिर्फ सड़क जाम कर बवाल काटा, बल्कि गनगौर पुलिस को देखते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पथराव के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की.