पटना पहुंचे आशिकी फेम राहुल रॉय, कर रहे अनोखी की शूटिंग - aashiqui fame rahul roy is shooting for anokhi in patna
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6162015-1109-6162015-1582344216573.jpg)
आशिकी फिल्म से धूम मचाने वाले अभिनेता राहुल रॉय एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है. इनकी आने वाली नई फिल्म का नाम अनोखी है, जिसकी शूटिंग पटना सिटी में की जा रही है. शूटिंग के दौरान राहुल रॉय ने बताया कि आशिकी फिल्म होने के बाद मेरी काफी दिनों के बाद दूसरी नई फिल्म आ रही है. यह एक पारिवारिक फिल्म है.