अररिया : क्वॉरेंटाइन सेंटर से 18 लोगों को दी गई छुट्टी, 10 लोग हैं मौजूद
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया : जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशासनिक भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां प्रवासी मजदूरों को लाकर रखा जाता है और उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाता है. जिला प्रशासन की ओर से यहां आए 28 लोगों को सैंपल भेजा गया था, जिसमें से 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी लोगों का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. इसी को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि यहां जो संदिग्ध आते हैं, उन्हें पूरी व्यवस्था दी जाती है. रहने, खाने और शुद्ध पेयजल के साथ डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर चेकअप किया जाता है.