बिहार के इस गांव को कहा जाता है 'धरती का नर्क', जानिए क्या है इसकी पूरी कहानी - रोहतास न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के शिवसागर प्रखंड के बरुआ गांव (Barua village of Sivasagar block) का नाम सुनते ही लोग कांप उठते हैं. यहां के पानी ने कई जिंदगियों को बर्बाद कर दिया है. बच्चे गर्भ में ही विकलांग हो जाते हैं. वहीं खिलाड़ी आज व्हीलचेयर के सहारे अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. यही कारण है कि इस गांव को धरती का नर्क की संज्ञा (barua village of rohtas is hell on earth) दी गई है. सबसे बड़ी बात है कि पिछले पांच दशक से लोग यहां नारकीय जिंदगी जी रहे हैं. कारण यह है कि यहां के पानी में फ्लोराइड मिला हुआ है. जिस कारण लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो जाती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST