दूसरे चरण में अररिया के जोकीहाट, रानीगंज और नरपतगंज नगर पंचायत में वोटिंग - दूसरे फेज का नगर निकाय
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के अररिया में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections in Araria) के दूसरे चरण में जिले के जोकीहाट, रानीगंज और नरपतगंज नगर पंचायत के 75 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. बुधवार की सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रतिक्रिया शुरू हो गई. मतदाताओं ने लाइन में लगकर अपने-अपने बूथों पर मताधिकार का प्रयोग किया. जोकीहाट नगर पंचायत के प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली है. पहली बार जोकीहाट को नगर पंचायत का दर्जा मिला है. इसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. मतदाताओं का मानना है कि जोकीहाट का यह इलाका अब विकास से अछूता नहीं रहेगा और शहरों जैसी सुविधा यहां मिलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST