सर्दी के सितम के बावजूद वोटरों का उत्साह कायम, निकाय चुनाव में जमकर वोटिंग - Nagar Nikay Chunav
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के रोहतास जिला के चार नगर निकायों में मतदान (Municipal Election in Rohtas) हुआ. सासाराम नगर निगम के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि चेनारी में 21, दिनारा में 15 और काराकाट में 18 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. ठंड में भी मतदाओं का हौसला कम होता नहीं दिखा. वहीं मतदान कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. सासाराम नगर निगम में 12 आदर्श मतदान केंद्र और चार पिंक मतदान केंद्र बनाए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST