Gaya Viral Video: पूर्व मुखिया के देवर की दबंगई, गुर्गों के साथ राइफल लेकर महादलित की जमीन कब्जा करने पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः बिहार के गया में एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर पूर्व महिला मुखिया का देवर अपने गुर्गों के साथ साइट पर पहुंच गया. राइफल का धौंंस दिखाकर जमीन पर कब्जे की कोशिश की. लेकिन जमीन को लेकर महादलित लोग विरोध करने लगे. महादलित महिलाओं और पुरुषों के विरोध के बीच दबंग और राइफलधारी गुर्गों के बीच नोकझोंक हुई. वहीं, हथियार चमकाने के बावजूद विरोध को देखते हुए राइफलधारी गुर्गों को पीछे हटना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 4-5 की संख्या में राइफल धारी महादलित की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. मामला गया जिले के खिजरसराय और अतरी थाना से जुड़ा हुआ है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि राइफल धारी अपने पास रहे हथियार को लाइसेंसी भी बता रहे हैं. इस संबंध में खिजरसराय थाना के थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि इस तरह का एक वायरल वीडियो मिला है, जिसमें दिख रहा है कि आईमा पंचायत के रहने वाले कुछ लोग हथियार के साथ एक जमीन पर कब्जा करने को पहुंचे हैं. फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस मामले में जो पुलिस को जानकारी है, उसके अनुसार यह विवाद पूर्व से लंबित है और संबंधित सीओ को भी इसकी जानकारी है. इस तरह की दबंगई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगा गया है. क्योंकि यह मामला खिजरसराय और अतरी दोनों थाना से जुड़ा हुआ है. निर्देश के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.