सारण में भैंस चुराने के आरोप में युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - ETV Bharat Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सारण में सोशल मीडिया पर चोर की पिटाई (Thief beating in Saran) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को ग्रामीण लाठी डंडे से पीटते दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह युवक मवेशी को चोरी कर भाग रहा था. उसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. मामला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के रघुपुर सलहा का बताया जा रहा है. बताया जा रहा कि युवक भैंस खोलकर जा रहा था. भैस लेकर जाने के क्रम में एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो सवाल पूछे जाने पर वह भैस छोड़कर भागने लगा. भागने के क्रम में हल्ला मचाये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो को लेकर गड़खा थाना प्रभारी राम सेवक राउत ने अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST