Patna Crime: शादी समारोह में बार बालाओं के सामने दनादन हर्ष फायरिंग.. VIDEO वायरल - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो सामने आया है. राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शादी विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक व्यक्ति महिला डांसर के सामने खुलेआम फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो दीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जनप्रतिनिधि विमल सरपंच नृत्य और संगीत कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. दीघा पोलसन इलाके में 5 मई शादी समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस शादी समारोह में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, वायरल वीडियो में सरेआम महिला डांसर के पास फायरिंग की जा रही है. इस वीडियो में जो फायरिंग कर रहा है, वह दीघा थानाअध्यक्ष के साथ गंगा नदी का सफर भी कर रहा है. वायरल वीडियो मामले में दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो में हर्ष फायरिंग करते हुए दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा के विमल राय हैं. मामले की जांच की जा रही है.