Shravani Mela 2023 : यूपी के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ पहुंचे सुल्तगंज.. सपरिवार गंगाजल लेकर देवघर रवाना - Sanjeev Kumar Gaur went to Deoghar with Gangajal
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर : बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर परिवार के साथ यूपी के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. मंत्री संजीव कुमार गौड़ अपने परिवार के साथ सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम पहुंचे थे. वहां गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा तक से जल लेकर निजी वाहन से देवघर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गौड़ ने बताया कि श्रावणी मेला में सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा के सवाल पर उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मेला होना चाहिए, जो देश विदेश के कांवरिया यहां पहुंचते हैं. इसके लिए सरकार से मांग करेंगे कि श्रावणी मेला को अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिले. संजीव कुमार ने यह भी बताया कि मलमास का यह शुभ समय होता है. इसमें पूजा करने के लिए हम लोग सभी परिवार यूपी से अपने निजी वाहन से भागलपुर के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचे हैं. भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. मेरी काफी श्रद्धा उनसे हैं. मलमास होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी आई है, लेकिन फिर भी हजारों कांवरिया पैदल मार्ग से या दो पहिया वाहन से या फिर चार चक्का वाहन से प्रतिदिन जल लेकर देवघर बाबा बैजनाथ धाम का जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं.