Buxar News: 'योगी मॉडल देश का रोल मॉडल, बिहार में भी चाहिए यूपी मॉडल'- अश्विनी चौबे - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हुई हत्या को लेकर बिहार में भाजपा और जद यू के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. इसी क्रम बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक तरफ जहां योगी सरकार की जमकर तारीफ की, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और खूब तंज कसे. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश मॉडल चाहिए. उत्तर प्रदेश मॉडल, योगी आदित्यनाथ का मॉडल हो तभी बिहार चलेगा और बिहार दौड़ेगा ये अश्विनी चौबे ने कहा कि ये बेचारे मुख्यमंत्री हैं, ये बेसहारा है और ये थक चुके हैं. अब इनको कोई पूछने वाला नहीं है. आगे तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंगेरीलाल का हसीन सपना सपना ही बन के रहेगा. इनके पास अब कोई चारा नहीं है. ये बेचारे लाचार कुमार हैं, ये जाएं कही सन्यास कर लें तो ज्यादा अच्छा है बिहार का कल्याण होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार बुलडोजर की सरकार है अपराध करके कोई भाग नहीं सकता, उसको घंटा दो घंटे में पकड़ लिया जाता है. योगी सरकार देश के लिए रोल मॉडल सरकार है. उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश है सर्वोत्तम प्रदेश है. वहां कोई भी अपराधी बच नहीं सकता.