'नीतीश कुमार के राज में ना तो किसी को फंसाया जाता है न बचाया जाता है', जमुई मामले पर बोले मंत्री जयंत राज - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 16, 2023, 11:02 PM IST
पटना : बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी हमलावर है. बालू माफियाओं ने जमुई में एक दारोगा की हत्या कर दी. वहीं एक पूर्व सैनिक को गोली मार दिया जाता है, गुस्साए लोग कानून को हाथ में ले लेते हैं और दो अपराधी को पीट-पीट कर मार देते हैं. यह दोनों घटना पिछले दो दिनों की है. इसके अलावा भी कई घटनाएं राज्य में घट रही है. इस पर एक तरफ जहां बीजेपी हमलावर है, तो वहीं जदयू के मंत्री जयंत राज का कहना है कि जमुई वाली घटना दुखद है. घटना में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई होगी. उन्हें सजा दिलवाई जाएगी. प्रशासन तत्परता से इस काम में लगी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना तो किसी को फंसाते हैं और ना ही किसी को बचाते हैं. मंत्री जयंत राज ने कहा कि अपराध तो हर जगह कुछ ना कुछ होता ही रहता है. यूपी में देखिए पुलिस के सामने लोगों की हत्या कर दी जाती है, लेकिन सजा दिलाना सरकार का काम है और ऐसे अपराधियों को सरकार सजा दिलाएगी.
बीजेपी का आरोप है कि बालू माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है. इस पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि ऐसा नहीं है. जमुई वाली घटना में अवैध बालू खनन को लेकर ही कार्रवाई करने गए थे, लेकिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है तो सरकार उस पर कड़ी करवाई कर रही है. जयंत राज ने कहा सरकार की ओर से अवैध बालू खनन मामले में लगातार कार्रवाई होती रही है, फाइन होता रहा है. कोई भी घटना होती है तो उस पर कार्रवाई की जाती है और इस घटना में भी कार्रवाई हो रही है.
ये भी पढ़ें : Caste Census Data Manipulation: 'उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के इशारे पर कर रहे हैं जातीय गणना का विरोध'- जयंत राज