Bagaha News: जिले में अलग-अलग आग लगने से दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18211217-thumbnail-16x9-bagaha.jpg)
बगहाः बिहार के बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना जिले के यमुनापुर फरसहनी गांव की है. आग लगने से दो घर समेत एक ट्रैक्टर जल गए. रामनगर के भावल गांव में लगातार तीसरे दिन आग लगी है. रामनगर प्रखंड के भावल गांव में रविवार में दोपहर लगातार तीसरे दिन आग लगी. बताया जा रहा है की पुआल की ढेर में लगी आग तेजी से फैली गई. देखते ही देखते आग बांस और सागवान के पेड़ों में पकड़ लिया. पिछले दो दिनों में इस गांव में आधा दर्जन घर जल गए. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशामन की टीम ने आग पर काबू पाया. पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू यादव ने बताया कि आगलगी कि इस घटना में दिलीप केवट व राज कुमार केवट का घर जलकर राख हो गया है. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.