Gopalganj News: शंखनाद के साथ दो दिवसीय थावे महोत्सव का आगाज, इन कलाकारों ने बांधा समां

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

गोपालगंज: सुप्रसिद्ध थावे भवानी के दरबार में दो दिवसीय थावे महोत्सव का शंखनाद (Thawe Mahotsav In Gopalganj) और वैदिक मंत्रोंचारणों के साथ भव्य आगाज हुआ. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के अलावे कई अन्य मंत्री विधायक और अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान शनिवार को मां थावे भवानी की जयघोष गुंजायमान थी. सूबे के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले महत्वाकांक्षी थावे महोत्सव की शुरुआत का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार था. महोत्सव के आयोजन से लोग उमंग और उत्साह से भर गए. प्रत्येक वर्ष की भांति चैत नवरात्र में होने वाले भव्य थावे महोत्सव का आयोजन आदर्श आचार संहिता लगने के कारण नवरात्र के उपलक्ष्य में नहीं हों सका था, लेकिन लोगों की इसकी बेसब्री से इंतजार था. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में गोपालगंज की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक, पुरातात्विक व धार्मिक महत्व के प्रकाशन के साथ स्थानीय कलाकारों को एक बड़ा मंच मिला. कार्यक्रम की शुरुआत थावे वाली मइया के जयघोष, शंखनाद और उद्घाटन के बाद भोजपुरी क्षेत्र की लोक संस्कृति की विविध लयात्मक अभिव्यक्तियों से पूरा थावे गुंजायमान हो उठा. महोत्सव के संबोधित करते हुए खान एवं भूतत्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि थावे मंदिर ऐतिहासिक धरोहर है. मां थावे वाली अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं. 2012 में शुरू हुए थावे महोत्सव का रूप अब काफी बदल चुका है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का यहां से विशेष लगाव है. लालू प्रसाद हमेशा से चैत्र नवमी में यहां पूजा करने आते रहे हैं. थावे मंदिर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास होगा. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.