Rohtas News : शौर्य जागरण रथ का जोरदार स्वागत, महिलाओं ने की पुष्प वर्षा - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/640-480-19650727-thumbnail-16x9-roh.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 30, 2023, 9:59 PM IST
रोहतास : बिहार के रोहतास में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ओर से चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत आज शौर्य रथ जिले के डेहरी पहुंचा. वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार अभिनंदन किया. इस दौरान महिलाओं ने आरती भी उतारी. बता दें कि बिहार में 28 सितंबर से शौर्य जागरण यात्रा रथ निकाली गई है. आठ अक्टूबर को सांस्कृतिक विधापीठ का मैदान, पिलर नंबर 46, खाजपुरा पटना में यह यात्रा धर्मसभा के रूप में संपन्न होगी. सभा में हजारों हिंदू जनमानस की उपस्थिति रहेगी. वहीं अनेक संतों एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. इस यात्रा के दौरान पूरे राज्य में 260 स्थानों पर छोटी-बड़ी सभाएं होंगी. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद् रोहतास जिला संयोजक पंकज कुमार उर्फ गोपी ने बताया कि शौर्य रथ यात्रा बिक्रमगंज से प्रारंभ किया गया जो काराकाट, नासरीगंज, राजपूर, अकोढीगोला मे सभा किया गया, डालमियानगर, डेहरी, तिलौथू पुनः डेहरी बाजार हनुमान मंंदिर के प्रागंण मे सभा किया गया. यात्रा के दौरान लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा. साथ ही लव जिहाद, लैंड जिहाद, अलगाववाद आदि के बारे में सचेत भी किया जाएगा. यात्रा में धार्मिक आस्था केंद्रों के साथ-साथ प्रांत के उन क्रांतिवीरों को भी स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपने समाज, देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी. इसके अलावा भी कई और तरह की भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी.