दीपावली में रोशनी से जगमग हुआ RJD कार्यालय, हरे रंग के बल्व और झूमर का हुआ इस्तेमाल - प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना में राजनीतिक दलों ने भी धूमधाम से दीपोत्सव मनाया. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में भी इसका जश्न (Diwali at Rashtriya Janata Dal Office) देखने को मिला है. पूरे कार्यालय को हरे रंग के बल्व और झूमर से सजाया गया. कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक हरे रंग के दीप जलाए गए. बाहर लगे बोर्ड पर भी हरे रंग की रोशनी डाली गई. कार्यालय में 15 दिन से ज्यादा समय से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं आ रहे हैं, बावजूद इसके दीपावली को लेकर पूरी तरह से तैयारी की गई. रंग रोगन और साफ सफाई किया गया. उसके बाद पूरे परिसर को हरे रंग के बल्व से सजा दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST