Bihar Cast Census: हाईकोर्ट के स्टे लगाने पर बोली RJD विधायक रेखा देवी, कहा- गरीबों की हो रही हकमारी - बिहार में जाति आधारित गणना पर हाईकोर्ट ने रोक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना (मसौढ़ी): बिहार में जाति आधारित गणना पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सभी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. मसौढ़ी विधायक रेखा देवी (RJD MLA Rekha Devi) ने कहा कि, बिहार में हो रहे जाति गणना किसी खास समुदाय वर्गों के लिए नहीं था, बल्कि हर जाति समुदाय और गरीब तबके लोगों के लिए जरूरी था. हाई कोर्ट के द्वारा जाति आधारित गणना पर लगी रोक पर हम कोर्ट के डिसीजन पर टिप्पणी तो नहीं करेंगे, लेकिन यह अच्छा नहीं हो रहा है. यह बिहार वासियों के हित के लिए नहीं है. यह गरीबों के लिए हकमारी हो रही है. जाति आधारित गणना बिहार में होनी चाहिए थी ताकि उन सभी गरीब, अत्यंत पिछड़े लोगों, दबे कुचले शोषित वर्गों को आगे आने का मौका मिलता और उनके तहत सरकार की योजनाएं पहुंच पाती है. जिन 17 सवालों के बिंदुओं पर यह जाति आधारित गणना हो रही थी, उसे किसी की निजता भी भंग नहीं हो रही थी. किसी खास समुदाय को टारगेट भी नहीं किया जा रहा था. लेकिन बीजेपी के लोगों को पेट में दर्द हो रहा था.