Patna News : मसौढ़ी में सड़क किनारे जल रहा कचरा, धुआं-धुआं हुआ इलाका - Pollution increased due to garbage burning
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सड़क किनारे कचरा जलाया जा रहा है. इससे न सिर्फ वायु प्रदूषण फैल रहा बल्कि धुएं के गुबार से सड़क पर दृश्यता कम हो गई है. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. साथ ही आसपास के लोगों का लगातार जल रहे कचरे से निकलने वाला धुआं लोगों के लिए घुटन पैदा कर रहा है. पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने को लेकर लगातार केंद्र व राज्य सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं. वहीं अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद इन दिनों पूरा मसौढ़ी प्रदूषणमय में हो रहा है. इसकी आबोहवा खतरे में है बावजूद यहां के पदाधिकारी सुध नहीं ले रहे है. यहां सड़कों के किनारे नगर परिषद का पूरा कूड़ा डंप किया जा रहा है और ना केवल डंप किया जा रहा है बल्कि उसे जलाया भी जा रहा है. इससे उठने वाली यह धुआं जहरीली गैस बन कर लोगों की सांसों में जा रही है और और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कूड़ा डंपिंग यार्ड खोजा जा रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा आग नहीं जलाया जाता है. कोई इधर-उधर के व्यक्ति उसे आग जला देते हैं बावजूद उस पर रोकथाम किया जा रहा है.