Bihar Politics: 'कौन है चिराग? हम नहीं जानते, मेरा नेता पशुपति पारस हैं', हाजीपुर की जनता की हुंकार - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-07-2023/640-480-19070063-thumbnail-16x9-patna.jpg)
पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से कई दावे किए जा रहे हैं. बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस में तकरार है. इधर, इस मुद्दे को लेकर हाजीपुर की जनता से राय ली गई तो सभी ने एक स्वर में चिराग पासवान को नकार दिया. इस दौरान जनता ने कहा कि चिराग पासवान ने कहा था कि हाजीपुर उनके पिता रामविलास पासवान की कर्मभूमि है, जब रामविलास पासवान का निधन हुआ तो हाजीपुर के लोगों को अंतिम दर्शन क्यों नहीं कराया गया. चिराग कहते हैं कि हाजीपुर रामविलास पासवान के लिए मां है तो मां पर पहले बेटा का अधिकार होता है, पोता का अधिकारी नहीं होता है. इसलिए पशुपति पारस ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. रामविलास पासवान रैन बसेरा बनवाए थे, जिससे गरीब का भला होता था. उसे चिराग पासवान ने तुड़वा दिए. चिराग को नहीं जानते हैं. हमारा नेता पशुपति पारस ही है.