Bihar Politics: 'अभी और नेता छोड़ेंगे JDU, वहां खत्म हो गया है आंतरिक लोकतंत्र'.. मोनाजिर हसन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है. नीतीश कुमार को देख कर के और उनसे बात करके मैं जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुआ था. लेकिन पार्टी कुछ लोगों के हाथ का खिलौना बन कर रह गई है. यह कहना है हाल ही में जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता मोनाजिर हसन का. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए मोनाजिर हसन में खुलकर कई मसलों पर अपनी बातों को रखा तो कई बातों का उन्होंने इशारों इशारों में जवाब भी दिया. मोनाजिर हसन ने कहा कि सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता की जनता दल यूनाइटेड में पूछ नहीं है. वहां उपेक्षा हो रही थी, अपमानित किया जा रहा था. इस कारण मैंने पार्टी को छोड़ दिया. यह पूछे जाने पर कि जनता दल यूनाइटेड के कुछ नेताओं का कहना था कि मोनाजिर पार्टी में थे ही नहीं, इस पर मोनाजिर हसन का कहना था कि उनको जो मन में आए, वह बोल सकते हैं. लेकिन पूरा बिहार जानता है कि मैं किस पार्टी में था? उन लोगों ने तो उपेंद्र कुशवाहा को भी कह दिया था कि वह पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन नहीं थे. बोलने के लिए क्या है, जो मन में आता है, बोलते हैं. मेरे सवाल का जवाब दें.