National Sports Day 2023 : मसौढ़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर हुई चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वैसे तो इस अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रम हुए, लेकिन भगवानगंज के प्राथमिक विद्यालय मिरचन और प्राथमिक विद्यालय शिवचक के बीच कबड्डी मैच काफी रोचक रहा है. इस मैच का उद्घाटन एसडीएम प्रीति कुमारी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्रों को बताया कि हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जन्म दिवस के मौके पर खेल दिवस मनाया जाता है. हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और मेजर ध्यानचंद इस खेल के महान खिलाड़ी थी. इसके अलावा ध्यानचंद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने अदम्य साहस और स्फूर्ति के बल पर हॉकी के क्षेत्र में पूरे विश्व भर में भारत का प्रथम लहराया और भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया. एसडीएम ने कबड्डी मैच का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर प्राथमिक विद्यालय मीरचक और प्राथमिक विद्यालय शिवचक की बेटियों के बीच कबड्डी का मैच हुआ. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मिरचक के प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा और प्राथमिक विद्यालय शिवचक के प्रधानाध्यापक इंदल पासवान समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल स्वाति कुमारी, निशि कुमारी, खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, सुमन कुमारी और वार्ड सदस्य निरमा देवी, इसके अलावा विद्यालय सचिव गुड़िया कुमारी भी शामिल हुई.