Bihar Politics : बीजेपी के खिलाफ जदयू का पोल खोल अभियान, पटना की सड़कों पर जेडीयू ने निकाला मशाल जुलूस - JDU Pol Khol Campaign Against BJP
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 1, 2023, 10:45 PM IST
पटना : जदयू की ओर से आज बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत की गई. पार्टी कार्यालय से इनकम टैक्स होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर हार्डिंग पार्क तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पटना में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, नीतीश कुमार के नजदीकी और एमएलसी संजय गांधी सहित कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.पूरे बिहार में बीजेपी के खिलाफ यह अभियान आज शुरू की गई है. सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला गया. जातीय गणना के मामले को पटना हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का आरोप जदयू की तरफ से बीजेपी पर लगाया जा रहा है. एक साजिश के तहत जातीय गणना रोकने का आरोप भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा पर अति पिछड़ा आरक्षण का विरोधी होने की बात भी जदयू के तरफ से कही जा रही है. महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं, उन सब को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. आज से शुरू हुए अभियान में इन्हीं सब को जनता के बीच ले जाने की बात एमएलसी संजय गांधी कह रहे हैं. पहले चरण में 5 सितंबर तक यह अभियान चलेगा फिर दूसरे चरण में 7 सितंबर से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालय पर यह अभियान होगा और अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक घरों में काला झंडा जदयू के कार्यकर्ता और नेता लगाएंगे.