Patna News: जातीय गणना नहीं कराना चाहते हैं CM नीतीश कुमार- चिराग पासवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लोजपा रामविलास के प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर जो स्थिति बिहार में बनी हुई है. उसके जिम्मेदार अगर कोई है तो वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उन्हें बताना चाहिए कि क्यों नहीं सरकार ठीक ढंग से अपना पक्ष कोर्ट में रख पाया. उन्होंने कहा कि नीतीश जातीय गणना बिहार नहीं करवाना चाहते हैं. यही कारण है कि जानबूझकर उन्होंने ऐसा काम किया है. जमुई सांसद ने आरोप लगाया कि जातीय गणना को लेकर जो भी हो रहा है इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं हैं. चिराग पासवान ने विपक्षी एकता को लेकर भी जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि 40 विधायक जिस पार्टी का हो, वह क्या पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाग गई है और अब उन्हें किसी भी चीज की परवाह भी नहीं है और अपने गठबंधन में जो लोग हैं, उनका भी वह परवाह नहीं करते हैं. बार-बार वह अपने गठबंधन के दलों को अपमानित कर रहे हैं.