पिता ने सपना देखा था कि बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे, बेटे ने पूरा किया सपना - पटना में हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17032568-246-17032568-1669397498042.jpg)
पटना के फुलवारी शरीफ की एक अनोखा शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक डॉक्टर पुत्र दूल्हा बन हेलीकॉप्टर से पहुंचा. पटना के परसा बाजार से उड़ा हेलीकॉप्टर फुलवारी में लैंड हुआ. दूल्हे ने बताया कि उनके पिता का यह सपना था कि हेलिकॉप्टर से बारात ले जायेंगे. पिता की मौत हो गयी, जिसके बाद दूल्हा ने अपने पिता के सपने को साकार किया. पिता की जगह मां को हेलीकॉप्टर से लेकर गया. फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी के रहनेवाले श्याम बिहारी की पुत्री कुमारी निशी से शादी के लिए जब उड़न खटोला से दूल्हे राजा उतरे तो आसपास के लोगों की हुजूम इकट्ठा हो गया. दूल्हा डाक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि पिताजी का सपना था कि बेटा का बारात हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे और दुल्हन को भी लायेंगे. उसी सपना को पूरा कर रहा हूं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST