Purnea News: पूर्णिया में आग लगने से 4 घर जलकर राख, सभी रिश्तेदार के यहां तीज मनाने गए थे - four house burnt due to fire in purnea
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 19, 2023, 8:27 AM IST
पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अगलगी की घटना हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीमिया छतरजान गांव वार्ड 12 निवासी सुनील दास अपने पूरे परिवार के साथ घर बंद कर बड़े भाई के घर तीज पर्व मनाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान अचानक घर से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते आग की तेज लपेटे उठने लगी. सुनील दास के घर के साथ-साथ बगल के 2-3 घर इस आग की चपेट में आ गया. घर में रखें नकदी के साथ-साथ सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही सुनील जब अपने घर पहुंचे तो कुछ भी नहीं बचा था. इस घटना में सुनील दास के अलावे अनिल दास, टिंकू दास और मुन्ना दास का घर जल गया. घर में रखा 50 हजार नकद, अनाज, कागजात, फर्नीचर और कपड़े समेत दूसरी जरूरी के सामान जल गए. पीड़ित परिवारों के सामने रहने और खाने-पीने की समस्या हो गई है.