'कांच ही बांस के बहंगिया.. बहंगी लचकत जाए', लोक कलाकार शेखर कुमार शशि से सुनिये छठ गाने - लोक गीत गायक के छठ गीत का आनंद उठा रहे हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
'कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय....' जैसे लोकगीतों से बिहार गुलजार है. छठ महापर्व में लोकगीतों का बहुत महत्व है. घर के दूर रहने वाले लोग जब छठ महापर्व (chhath puja 2022) में अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. तब इन्हीं गीतों को सुनकर वो छठ का आनंद लेते हैं. इन पारंपरिक छठ गीतों को भलें ही अलग-अलग गायक गाते हैं. लेकिन सभी गायक लोकगीत (chhath puja geet) के माध्यम से अपनी संस्कृति से हमें जोड़े रखते हैं. अररिया में भी लोक कलाकार शेखर कुमार शशि अपनी संगीत कला के माध्यम से लोगों तक छठ गीत पहुंचा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST