तीन राज्यों में जीत के बाद बक्सर की सड़कों पर बीजेपी ने की आतिशबाजी, कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 5:19 PM IST
बक्सरः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों से जिले में कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल है. सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक साथ होली और दिवाली मना रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक ईवीएम से जिन्न निकलता रहेगा तब तक कांग्रेस की जीत नहीं होगी. सारा खेल ईवीएम की है. शहर के सिंडिकेट नहर पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से लेकर पार्टी के नेता दफ्तर के बन्द कमरे में टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाये हुए थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी ईवीएम से खेला करके चुनाव जीतती है. लेकिन 2024 में कांग्रेस का बनवास खत्म होगा. पूरे देश में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगी. कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि, चुनाव से पहले विपक्ष चीख चीख कर कह रहे थे कि 2024 का सेमीफाइनल है. आज बीजेपी ने तीन राज्य में जीत की हैट्रिक लगाई है.