Patna News : जानलेवा गर्मी से खेती किसानी पर संकट, खेतों में पड़ी दरार..अब बस बारिश का इंतजार - Farmers waiting for rain
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना:मानसून की बेरुखी और बढ़ती जानलेवा गर्मी से हर तबका परेशान है. ऐसे में अब पटना के ग्रामीण इलाकों में खेती किसानी पर भी आफत आ चुकी हैं. खेतों में दरारें पड़ गई है और खेतों में लगाए गए धान के बीज यानी मोरी भी जलने लगी है. ऐसे में खेती किसानी करने वाले किसान भी परेशान हैं. अब बस बारिश का इंतजार है. इन दिनों खेतों में लगाए गए धान के बीज यानी मोरी को बचाने में किसान परेशान हो चुके हैं. लगातार खेतों में पटवन कर कर के भी परेशान हो गए हैं. ऐसे में पूरे धनरूआ प्रखंड और मसौढ़ी प्रखंड में इन दिनों कमोबेश हर जगह पर किसानों के बीच यही हाल है.भ गवान इंद्र से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही मानसून लाए बारिश हो ताकि खेतों में धान का बीज तैयार हो सके और उसे रोपनी कर सकें. किसानों ने बताया कि रोहण नक्षत्र अब खत्म हो गया है. आद्रा नक्षत्र चल रहा है और इस वक्त खेती किसानी करने का पीक आवर होता है. अगर इस वक्त समय पर खेतों में रोपनी नहीं हुई तो धान अच्छा नहीं होगा।