बिहार विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कमियां पाई जाने पर दी चेतावनी - बिहार विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 28, 2023, 5:11 PM IST
नवादा: नवादा बिहार विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में सुल्तानगंज, नरपतगंज एवं राजगीर के विधायक शामिल रहे. विधायकों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों का जायजा लिया लेकिन हर वार्ड में उन्होंने कई कमियां पाई. सबसे ज्यादा कमी साफ-सफाई को लेकर देखी गई. विधायकों ने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि महिला वार्ड में सबसे ज्यादा कमियां पाई गई हैं. यहां सभी शौचालय की हालत खराब दिखी. शौचालयों की देखरेख करने वाला कोई नहीं था. मरीजों ने बताया कि उनके द्वारा शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है. वहीं नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अस्पताल में अधिकारियों की नहीं चलती है और यही कारण है कि अस्पताल के हर हिस्से में कुछ न कुछ कमी पाई जा रही है. इसको लेकर उन्होंने कर्मियों को फटकार भी लगाई. विधानसभा की टीम ने सभी अधिकारियों को व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने साफ सफाई करने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: नवादा में कोरोना लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों में चला मॉक ड्रिल
नवादा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए कोरोना पॉजिटिव मैनेजर
नवादा: सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में फोटोथेरेपी की सुविधा फिर से शुरू