Diwali 2023 : दिवाली पर मिट्टी के दीयों की अपनी पहचान, डिजाइनर मोमबत्ती और लाइट के बावजूद रहती है भारी डिमांड - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 12, 2023, 3:37 PM IST
पटना :बाजार में कितने भी प्रकार के डिजाइनर लाइटों की लड़ियां क्यों न उपलब्ध हो जाए, कितने भी प्रकार के डिजाइनर मोमबत्ती क्यों न उपलब्ध हो जाए लेकिन जो मिट्टी के बने दिए की डिमांड है, उसपर उसका कोई असर नहीं है. मिट्टी के दिए का जलवा बरकरार है और दीपावली के मौके पर अपने घरों को रोशन करने के लिए लोग मिट्टी के दीए की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ₹1 के दीए से लेकर ₹25 तक का दीया बाजार में उपलब्ध है. दीया की खरीदारी कर रहे संतोष यादव ने कहा कि वह इस दीपावली मिट्टी के दिए से ही अपने घर को रोशन करेंगे. देश की मिट्टी से कुम्हार दीए बनाते हैं और इसी को जलाकर वह दीपावली मनाएंगे. वहीं राम चरित्र ठाकुर ने कहा कि कितने भी डिजाइनर दीये और लाइटों की लड़ियां क्यों न उपलब्ध हो जाए, लेकिन वह दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीए ही जलते हैं. क्योंकि इसी से दीपावली की अनुभूति होती है. दीये की खरीदारी कर रही महिला प्रेरणा कुमारी ने बताया कि वह 101 दीये जलाकर इस बार दीपावली मना रही है और इसी के लिए दीये की खरीदारी करने आई हुई हैं. बाजार में भले ही विभिन्न प्रकार के लाइटों की लड़ियां उपलब्ध है, डिजाइनर कैंडल उपलब्ध है, लेकिन इसमें वह अनुभूति ही नहीं होती. मिट्टी के सादा दीए को जलाने पर दीपावली का एहसास होता है, एक दैविक और आध्यात्मिक अनुभूति होती है.दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीए जलाने की परंपरा भी रही है और इसी परंपरा को वह निभा भी रही है. कुम्हार मालती देवी ने कहा कि छोटा दिया उनके पास ₹80 सैकड़ा है वही बढ़ा दिया ₹300 सैकड़ा है और अलग-अलग साइज के दिए उनके पास उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Diwali 2023 : दीपावली आज, मां लक्ष्मी और गणेश पूजन का है विधान, दशकों बाद बना है ऐसा दुर्लभ योग