Bihar Journalist Murder: मसौढ़ी अनुमंडलीय पत्रकार संघ ने की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग - मसौढ़ी में पत्रकार हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-08-2023/640-480-19323830-866-19323830-1692634210482.jpg)
अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल की हत्या के विरोध में गांव से लेकर शहर तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को मसौढ़ी अनुमंडल पत्रकार संघ के बैनर तले सरकार से पत्रकार सुरक्षा नियम लागू करने की मांग की गयी. मसौढ़ी अनुमंडल पत्रकार संघ ने मसौढ़ी की एसडीएम और एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री के पास संवाद भेजने की गुजारिश की. ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के अलावा पत्रकारों को पेंशन देने समेत पांच सूत्री मांग की गई. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के कई पत्रकार मौजूद रहे. बता दें कि अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के विमल कुमार यादव एक दैनिक अखबार में रिपोर्टर थे. शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे चार अपराधियों ने विमल के घर पर दस्तक दी. नींद से जगते हुए उन्होंने दरवाजा खोल दिए. जैसे ही दरवाजा खुला अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पत्नी ने बताया कि उनके देवर गब्बू हत्याकांड में विमल गवाह थे. उन्हें लगातार हत्या की धमकी मिल रही थी.