Patna News: बिहार में एसटीईटी का फार्म भरने की तिथि में विस्तार की मांग, छात्र नेता ने उठाई आवाज - शिक्षक भर्ती परीक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 27, 2023, 10:29 PM IST
पटनाः बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई है. पहली बार बीपीएससी की ओर से परीक्षा पारदर्शी तरीके से करायी गयी, इसको लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार ने बिहार सरकार व बीपीएसीसी के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. शिक्षक भर्ती पर धन्यवाद देते हुए शिक्षक नेता दिलीप ने बिहार सरकार से मांग की है कि एसटीईटी 2023 अपीयरिंग फॉर्म भरने का मौका दिया जाए. एसटीइटी फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई जाए. 20 से 25 दिन आगे बढ़ाई जाए, जिससे कि बिहार के छात्रों को दिक्कत ना हो. बिहार के छात्रों को परीक्षा हो गया है. रिजल्ट भी आ गया है. ऑरिजनल रिजल्ट निकलने में दिक्कत हो रही है, इसलिए एसटीईटी अपीयरिंग में मौका दिया जाए. सरकार कह रही है कि दिसंबर-जनवरी में फिर डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली करेंगे, उस समय कहां से अभ्यर्थी लाएंगे? अभ्यर्थियों की कमी होगी. अभी आप मौका ही नहीं दे रहे हैं. बिहार से बाहर के लोग एसटीईटी फॉर्म भर रहे हैं.