पटना के सभी गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - Crowd Of Devotees At Ganga Ghats
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 27, 2023, 2:35 PM IST
पटना: आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा कर मनोवांछित फल की कामना की. बता दें कि पौराणिक कथा अनुसार आज सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती है. वहीं दूसरी ओर आज के दिन ही सभी देवताओं को भगवान शंकर ने असुर शक्ति से मुक्ति दिलाई थी. जहां देवता भी आज रात में देव दीपावली का पर्व मनाकर खुशी मानते हैं. ऐसी धारणा है कि आज के दिन गंगा में स्नान कर सभी प्रकार के कष्ट से मुक्ति तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसीलिए राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर जिला प्रशासन की मुस्तेदी से कार्तिक गंगा स्नान श्रद्धालुओं का सफल हुआ. जहां श्रद्धालु तिल और लावा को ब्राह्मणों के बीच दान देकर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर उनकी पूजन करते हैं. इस मौके कई जिलों से श्रद्धालु गंगा घाट किनारे पूजा और आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.