पटना के मनेर संगम गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट - हल्दी छपरा संगम गंगा घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-11-2023/640-480-20124223-thumbnail-16x9-kartik.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Nov 27, 2023, 1:25 PM IST
पटना: आज पूरे देश और प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में गंगा स्नान को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम गंगा घाट पर अहले सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है, जहां श्रद्धालु अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने संगम घाट पहुंच रहे हैं. घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. घाट पर खुद मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर, मनेर अंचल अधिकारी दिनेश कुमार सिंह और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी की टीम मौजूद है. कोई अनहोनी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. भीड़ नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तमाम रास्तों पर की गई है. इस संबंध में मनेर अंचल अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और ऐसे में छठ पूजा करने वाले लोग अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आते हैं. वहीं गंगा स्नान को लेकर मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है, जिसको लेकर यातायात में बदलाव किया गया है. तमाम जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:
बगहा में कार्तिक पूर्णिमा पर महाआरती, भारत-नेपाल के श्रद्धालु हुए शामिल
बगहा में कार्तिक पूर्णिमा पर महाआरती, भारत-नेपाल के श्रद्धालु हुए शामिल