Patna Crime: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइक के साथ 7 चोर गिरफ्तार - पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में बढ़ते बाइक और अन्य वाहनों की चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख़्त है. पुलिस लगातार चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी हुई है. राजधानी पटना सटे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में हो रही बाइक और अन्य वाहनों की चोरी की घटनाओं को लेकर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने पेशवर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के कई लग्जरी बाइक और सीएनजी टेंपो के अलावा कई मोबाइल फोन को भी बरामद किया है साथ ही सात चोर को गिरफ्तार किया है. मामले का उद्भेदन करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पालीगंज अनुमंडल के विभिन्न थानाक्षेत्र के कई इलाकों में बढ़ते बाइक और अन्य वाहनों की चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार करवाई कर रही है, इसी कड़ी में दुल्हीनबाजार थाना इलाके में सूचना मिली कि कुछ अपराधी छवि के युवक इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी सात लोग पेशवार चोर गिरोह के सदस्य हैं और लगातार पटना और पालीगंज इलाके में बाइक और सीएनजी टेंपो की चोरी करते रहते हैं.