Bihar Politics: 'बिहार में जिस तरह से पुल गिर रहा है, उसी तरह सरकार गिरेगी'.. राजीव प्रताप रूडी - सारण में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2023/640-480-18861561-thumbnail-16x9-saran.jpg)
सारणः मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस महा जनसंपर्क अभियान में आज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, छपरा विधायक डासी एन गुप्ता, विधायक तरैया जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज बिहार में पुल गिर रहा है तो जदयू और राजद की सरकार भी गिरेगी. बिहार मजदूर सप्लाई स्टेट बना गया है. केंद्र सरकार की ओर से 2600 करोड़ की परियोजना के तहत छपरा में काम होगा. छपरा में दिघवारा सिक्स लेन पुल, आईटी पार्क और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. कार्यक्रम में शाहनवाज हुसैन, तार किशोर प्रसाद आदि ने संबोधित किया.