Bihar Politics: विधायक नीरज बबलू बोले- 'BJP का दरवाजा बंद होने से बौखला गए हैं नीतीश कुमार' - सीएम नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा और अमित शाह के दौरे के बाद से महागठबंधन के घटक दल और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा और सासाराम, बिहार शरीफ में हिंसा की घटना को साजिश बताया. नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार बिहार दौरे के दौरान कह दिया है कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है और इसी से नीतीश कुमार बौखलाए हुए हैं. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार को पता चल गया है कि उनका जनाधार खत्म हो गया है. इसलिए बैठे-बैठे आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी की केंद्र सरकार पूरे देश में काम कर रही है और इसलिए उनको पेट और माथे में दर्द हो रहा है और अनाप-शनाप व बहके बहके बयान दे रहे हैं.