बिहार उपचुनाव परिणाम पर बोले शाहनवाज - गोपालगंज की तरह कुढ़नी में खिलेगा कमल - बिहार उपचुनाव परिणाम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17141179-630-17141179-1670423194084.jpg)
बिहार में कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम गुरुवार (Kurhani By Election Result)को आ जायेगा. वहीं बुधवार को भाजपा नेता पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन (BJP Leader Shahnawaz Hussain) कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट पर कहा कि गोपालगंज की तरह कुढ़नी में भी कमल खिलेगा. बिहार सात दलों की एकता खत्म हो चुकी है. वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम पर कहा कि दिल्ली में आप के जितने विधायक हैं, उस हिसाब से उनकी सीटें कम हुई है. एमसीडी चुनाव परिणाम बताता है कि अगर दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो जाय तो सीएम भाजपा का होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST