पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद - Rapper Chai Wala in Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के युवकों में टैलेंट की कमी नहीं है. बढ़ती बेरोजगारी के समय में राजधानी पटना में कोई बेवफा चाय चला रहा है, तो कोई शख्स बेरोजगार चाय बार चला रहा है. पटना में रैपर चाय वाला (Rapper Chai Wala in Patna) सुर्खियों में बना हुआ है. जिसका चाय पिलाने का अंदाज लोगों काफी भा रहा है. रैपर मैरियो लोगों को अपने टैलेंट से कायल बना रहे हैं.