आप भी ले सकते हैं बाजार जैसी कुरकुरी जलेबी का लुत्फ, सीखें रेसिपी - चाशनी से लबालब कुरकुरी मीठी
🎬 Watch Now: Feature Video
अपनी मिठास के लिए जलेबी काफी प्रसिद्ध है. यह सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि एक याद है. अगर आप 80 या 90 के दशक के हैं, तो आपकी कुछ यादें तो रस भरी जलेबी के साथ जरूर जुड़ी होंगी. स्ट्रीट फूड के फेमस होने से पहले से ही जलेबी काफी पसंदीदा हुआ करती थी. चाशनी से लबालब कुरकुरे और मीठे इस स्नैक्स के लिए कैसे सभी अपने वीकैंड का इंतजार करते थे. आज हम आपकी उन्हीं यादों को फिर ताजा करने जा रहे हैं. जी हां! हम आपके साथ जलेबी की रेसिपी शेयर करेंगे, जो खाने के शौकीन लोगों की यादों को फिर ताजा करेगी. तो देर किस बात की, आइये सीखते हैं मीठी, कुरकुरी और रसभरी जलेबी कैसे बनाई जाती है?
Last Updated : Aug 2, 2020, 4:40 PM IST