चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा, बिहार के कई सियासी दलों के पास बूथ लेवल एजेंट तक नहीं - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तमाम सियासी पार्टियां अपने-अपने स्तर से प्रचार और रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिससे पता चलता है कि कई दलों के पास बूथ लेवल पर एक पोलिंग एजेंट तक नहीं है. आयोग की इस रिपोर्ट के मुताबिक जो दल 70 या 100 सीट पर चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. उनके पास हर बूथ पर एक पोलिंग एजेंट तक नहीं है. एनडीए में तो बीजेपी और जेडीयू की हालत थोड़ी ठीक जरूर है, लेकिन एलजेपी सबसे बुरी स्थिति में है. वहीं, विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी बूथ लेवल पर पोलिंग एजेंट के मामले में यहां आरजेडी के सामने बौना दिख रही है.