'जब सताने लगा सत्ता का डर, तब PM मोदी ने कृषि कानून ले लिया वापस' - शराबबंदी समीक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13692010-thumbnail-3x2-pappu-yadav.jpg)
केंद्र सरकार (Central Government) के कृषि कानून (Farm Law) को वापस लेने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि आखिरकार सरकार इस बिल को लाई ही क्यों थी, जिसके कारण सैकड़ों किसानों की जान चले गई. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा की गई शराबबंदी समीक्षा (Liquor Ban Review) पर भी सवाल खड़े किए. देखें रिपोर्ट..