साल 2020 : बिहार में BJP बनी 'BIG-B', युवाओं के हाथों सौंपी गई आगे की रणनीति! - बीजेपी के लिए साल 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : साल 2020 बिहार में BJP के लिए एतिहासिक साबित हुआ. बिहार विधानसभा चुनाव में जहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, पार्टी नेतृत्व ने तीन दशक से पार्टी पर एकाधिकार जमाए नेताओं को एक झटके में किनारे कर दिया. जेपी आंदोलन की उपज रहे नेताओं को बिहार की राजनीति में सीमत कर दिया गया. देखें ये रिपोर्ट