बागमती पर बने बांध टूटने से कई गांव जलमग्न, रेल लाइन के किनारे गुजर बसर कर रहे लोग - भुखमरी की स्थिति
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8084459-thumbnail-3x2-darbhangaaaa.jpg)
दरभंगा में केवटी प्रखंड के पिंडरूच पंचायत में गोपालपुर गांव के पास सुरक्षा के लिए बनाया गया जमींदारी बांध शुक्रवार की सुबह टूट गया. बांध टूटने के बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. साथ ही सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोगों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार बांध की मरम्मती कार्य में जुटी हुई है. बांध टूटने से गोपालपुर गांव के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते बांध को नहीं ठीक किया गया तो केवटी और सिंघवारा प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो सकते हैं. गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से निचले हिस्से में रहने वाले लोग अब रेल लाइन के किनारे अपना आशियाना बना कर रहे हैं. वहीं, जिन लोगों का मकान ऊंचे स्थान पर है फिलहाल वे अपने घर में ही रह रहे हैं. लेकिन बाढ़ के पानी में सारा अनाज डूबने से उनके सामने धीरे-धीरे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है.