Shaheed Diwas 2023:भगत सिंह की पुण्यतिथि पर मसौढ़ी में दी गई श्रद्धांजलि, भारत रत्न और राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने की मांग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज पुण्यतिथि है.पटना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने तीनों सपूतों को राष्ट्रीय नायक घोषित करने और शहीद दिवस पर सरकारी छुट्टी करने की मांग की. भाकपा माले ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि भगत सिंह को सरकार शहीद का दर्जा दे. भाकपा माले ने शहादत दिवस के मौके पर मसौढ़ी शहर में विरोध मार्च निकाला गया. शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के मौके पर मसौढ़ी धनरूआ, पुनपुन में शहादत दिवस मनाया गया. भाकपा माले ने तमाम प्रखंडों में विरोध मार्च निकालते हुए भाकपा माले का जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. भाकपा माले के राज्य कमेटी के जिला सचिस कमलेश कुमार ने बताया कि एक तरफ सरकार जहां धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों में दंगे फसाद करवा रही है. पूरे देश भर में लोग महंगाई बेरोजगारी से परेशान हैं.