'रोहिंग्या गोत्र चोटीवाला राक्षस क्लान से कहीं बेहतर' - महुआ मोइत्रा - पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह के 'रोहिंग्या गोत्र' वाले बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि गिरिराज सिंह कहते हैं कि ममता का गोत्र रोहिंग्याओं का है. हमें इस पर गर्व है. ये चोटीवाले राक्षस गोत्र से तो कहीं बेहतर है. इससे पहले गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे तो कभी गोत्र बताने की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं, लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं. ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है. उनका हारना तय है.
Last Updated : Mar 31, 2021, 4:43 PM IST