Bihar school Holiday: स्कूल छुट्टी मृत्युंजय तिवारी बोले- 'बीजेपी शिक्षा को भी धर्म से जोड़कर सियासी दांव खेल रही है' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2023, 7:27 PM IST
पटना: स्कूलों में कम छुट्टी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर कहा है कि बिहार में सरिया कानून ही लागू कर दिया जाए. इसपर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों की मानसिकता ही खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को कभी भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई जिलों में बाढ़ के कारण या कई अन्य कारण से सरकारी विद्यालय बंद हो जाते हैं. ऐसे में पढ़ाई नहीं हो पाती है.स्कूल में सरकारी छुट्टियां ज्यादा थी तो निश्चित तौर पर स्कूल में पठन पाठन ठीक ढंग से हो. इसी को लेकर सरकार ने एक गाइडलाइन बनाया है. जो पहले घोषित छुट्टी थी उसको कम किया गया है. लेकिन इसको लेकर भाजपा अब राजनीति कर रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के नेता समाज को बांटने की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन बिहार की जनता सब कुछ देख रही है कि भाजपा के लोग किस तरह से धर्म के नाम पर कुछ से कुछ बोलती रहती है. शिक्षा विभाग में छुट्टी को लेकर जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता समाज में पेट्रोल और केरोसिन छिड़कना चाहते हैं. जिससे लोगों के बीच नफरत हो.