rajya sabha lop kharge angry : बीच में टोकने पर भड़के खड़गे, कहा- 70 साल में कुछ नहीं होता तो, जिंदा नहीं होते - motion of thanks to president address
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के बजट सत्र (parliament budget session) का आज तीसरा दिन है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गुस्सा फूट पड़ा (rajya sabha lop kharge angry). अपने वक्तव्य के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से टोकने पर भड़के खड़गे ने तल्ख लहजे में कहा, अगर 70 साल में सरकारों ने कुछ नहीं किया गया होता तो आज जिंदा नहीं होते.